Genre | Hindi Lyrics |
Language | Hindi |
मैं सरफरोशी करने चली अब
ना पहना पाजेब मुझे
दिल मेरी जान वतन है मेरा
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा
दिल मेरी जान वतन है मेरा
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा
ए वतन तेरी मिट्टी
माथे पे सजा लूँ मैं
तुझे आंच न आने दूँ
चाहे खुदकों मिटा दूँ मैं
तेरी गोद में सर रख कर
मैं चैन से सो जाऊँ
ए मेरे वतन तुझे पर
ये जान लूटा दूँ मैं
जान-ए-वतन नमन है तुझे
नाज़ है वतन पे मुझे
जान-ए-वतन नमन है तुझे
नाज़ है वतन पे मुझे
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
मेरा वतन मेरी जान है
तुझ से मेरी पहचान है
तुझ से मेरी पहचान है
मेरा वतन मेरी जान है
तुझ से मेरी पहचान है
तुझ से मेरी पहचान है
खेतों में गलियों में
चिड़ियों सा तू चेहके
चाहत है यही मेरी
गुलशन ये सदा महके
तेरी आन पे मर जाएँ
तेरी शान पे मर जाएँ
खुश नसीब है वो जो
देश के काम आये
जान-ए-वतन नमन है तुझे
नाज़ है वतन पे मुझे
जान-ए-वतन नमन है तुझे
नाज़ है वतन पे मुझे