Genre | Hindi Lyrics |
Language | Hindi |
पेश है ख़िदमत है
लालम लाल गुल अनार
गोरे गोरे मेरे से
काँसे के कटोरे से
देखो जब जिया ललचाए
खिड़की मंदीर चढ़
नैनों के खिलाड़ी बड़े
डोरे डाले बेबी नहीं आए
सैयां जी दबंग
ऐसे छेड़ के पलंग
जैसे मिलूँ जब बीच बीच जाए
मंतर पुकारा करूँ आहा
पुकारा करूँ सैयां ले जाए
लालम लाल गुलअनार
सैयां हर दिल के सरदार
लालम लाल गुलअनार
सैयां हर दिल के सरदार
जब तक लेलू ना बलिया
हरगिज़ घर से मत निकलना सैंया
हो सैंया हो सैयां शौतोनों
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों
बातें करते फ़ास्ट क्लास
बातें करते फ़ास्ट क्लास
सैयां सिरे के गिलास
बातें करते फ़ास्ट किलास
बातें करते फ़ास्ट क्लास
सैयां सिरे के गिलास
बातें करते फ़ास्ट किलास
सैयां जीके
सैयां जीके हर लफ़्ज़ में
तशरी की मिठास
तशरी की मिठास
सैयां सायर लच्छेदार
कुरते में लगते गुलज़ार
सैयां सायर लच्छेदार
कुरते में लगते गुलज़ार
जब तक लेलू ना बलिया
हर गुल घर से मत निकल ना
सैयां ओह सैयां
हो सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार
सैयां शौतोनों से
भरे सारे यूपी के बाज़ार